उत्तरकाशी
पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 1 किलो 162 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। एसपी पीके राय ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया। पुलिस व एसओजी यमुना वैली की संयुक्त टीम ने जाल बिछाते हुये चैन सिंह राणा को राजगढ़ी तिराहा पर 1 किलो 162 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। चरस की बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध थाना पुरोला पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 में मुकदमा पंजीकृत किया। तस्कर चैन सिंह राणा आस-पास के गाँव से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस एकत्रित करके अधिक मुनाफे के लिए शहर में बेचने जा रहा था। चरस पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार, मोहन कठैत, संजय धनाई, अनिल तोमर, अजय दत्त, एसओजी यमुना वैली, अनिल तोमर, सुनील जयाडा व सुनील राणा आदि मौजूद रहे।
