उत्तरकाशी।
आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर बुधवार को कोविड-19 जन जागरूकता रैली निकाली गई। डीएम मयूर दीक्षित ने उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जनमंच, स्वैच्छिक संगठनों व स्वंय सेवकों की इस रैली को कोविड शपथ दिलाकर रवाना किया। इस दौरान मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से निर्वाचन कार्यालय ने स्वीप रैली भी निकाली।
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि सीमांत जनपद में अभी कोरोना मुक्त हुआ है। लेकिन वैश्विक महामारी का खतरा अभी कम नहीं है। इसलिए कोविड-19 के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना जरुरी है। डीएम ने जनता को जागरुकत के लिए स्कूली बच्चों की भागीदारी बढ़ाने की बात कही। कहा कि बच्चों में ज्यादा समझहोती है। बच्चे ही अपने माता- पिता को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जनमंच से जुड़े स्वैच्छिक संगठनों व स्वंय सेवकों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, हिमालयपर्यावरण जड़ीबूटी एग्रो
संस्थान जाड़ी के द्वारिका सेमवाल, रेणुका समिति केअध्यक्ष संदीप उनियाल, चेयरमैन रेडक्रॉस अजय पुरी, सचिव रेडक्रॉस शैलेंद्र नौटियाल, रिलायंस फाउंडेशन से कमलेश गुरुरानी आदि मौजूद रहे।