उत्तरकाशी।
जनपद उत्तरकाशी के स्थापना दिवस पर देवीधार डुंडा में मां रेणुका सांस्कृतिक विकास मेले का भव्य और दिव्या आयोजन होने जा रहा है। इसबार मेले में चक्रव्यूह का मंचन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। समिति ने मेले को तीन दिन से बढ़ाकर सात दिवसीय कर दिया है। मेले समिति के अध्यक्ष राजदीप परमार ने डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात कर मेले में आने का न्योता दिया।
श्री मां रेणुका संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण समिति हर वर्ष 24 फरवरी से मां रेणुका मंदिर परिसर देवीधार डुंडा में मेले का आयोजन करती है। उत्तरकाशी जनपद का गठन 24 फरवरी 1960 को हुआ था। समिति जनपद के स्थापना दिवस से मेले का शुभारंभ करती है। समिति के अध्यक्ष राजदीप परमार ने बताया कि इस वर्ष मेले के आयोजन को तीन दिन से बढ़ाकर सात दिन किया गया है। मेले में देव डोलियों की पूजा के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस बार मेले में स्थानीय कलाकारों द्वारा चक्रव्यूह का मंचन भी किया जाएगा। मेले में सरकारी विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जिनके माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। समिति ने मेले की आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर दी है। इसबार समिति ने मेले को भव्य और दिव्या रूप देने की तैयारी कर रही है। गत दो साल मेला तो हुआ, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से सादगी से मनाया गया।
नितिन चंद रमोला
संपादक