उत्तरकाशी।
कंसेण में आयोजित महाकालेश्वर किक्रेट टूर्नामेंट का फाइलन मुकबाला पुलिस एकादश के नाम रहा है। पुलिस ने फ्लिपकार्ड इलेवन को 41 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

आज बृहस्पतिवार को कंसेण में आयोजित महाकालेश्वर किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकबाला पुलिस एकादश व फ्लिपकार्ड इलेवन के बीच खेला गया। टूर्नामेंट के फाइलन मुकबाले का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल से खिलाड़ी का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। उद्घाटन अवसर पर सभासद महावीर चौहान,देवराज बिष्ट, देवेंद्र चौहान, गोविंद गुंसाई व सुनील मौर्य आदि मौजूद रहे
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फ्लिपकार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करने का निर्णय लिया। पुलिस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 12 ओवर में 104 रन बनाए। वहीं फ्लिपकार्ड इलेवन 62 रन पर ऑलआउट हो गई। पुलिस इलेवन की तरफ से गगन बेस्ट बैट्समैन तथा जितेंद्र बेस्ट गेंदबाज चुने गए। फ्लिपकार्ड की टीम से सिद्घार्थ ने 20 रन व तीन विकेट लिए। क्रिकेट आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम को 15 हजार व उप विजेता टीम को 7 हजार रुपये का नगद धनराशि दी गई। इस मौके ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जगमोहन रावत, जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार, समिति के अध्यक्ष अशीष नेगी, सौरव नेगी, विकास बिष्ट, धीरेंद्र गुसाईं,ओजस, राहुल, संजीव नेगी, संदीप नौटियाल अादि मौजूद रहे।