दुकानों की बुनियाद खोखली होने से बाजार में आपदा की आशंका
पुरोला (उत्तरकाशी )।
कुमोला गदेरे में आई बाढ़ से कुमोला रोड पर आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें व भवन खतरे की जद में आ गए हैं। दुकानों की बुनियाद खोखली होने से बाजार में आपदा की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जल्द दुकानों का निरीक्षण कर असुरक्षित दुकानों व आवासीय भवनों को खाली करवाने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे।
बीते 9 जुलाई को कुमोला गदेरे के उफान पर आने से यहां अफरातफरी मच गई थी। लोग घरों से बाहर निकलकर रातभर सुरक्षित स्थानों से गदेरा का जलस्तर देखते रहे। गदेरे के उफान के कारण कई आवासीय भवन खतरे की जद में हैं। साथ ही करीब आधा दर्जन दुकानों की बुनियाद की दीवारें खोखली हो गई हैं, जिससे इनके ढहने का खतरा बना हुआ है। ऐसा हुआ तो गदेरे का पानी अवरूद्ध होकर नगर क्षेत्र में भारी तबाही मचा सकता है। लेकिन स्थानीय प्रशासन ऐहतियात के तौर पर अभीतक कोई कदम नहीं उठाये हैं। यहां पहले की तरह दुकानें संचालित हो रही हैं। हालांकि पंजाब नेशनल बैंक यहां अपना एटीएम बंद कर चुका है। जब भी हल्की सी बारिश होती है तो कुमोला गदेरे पर बने आवासीय भवनों में रह रहे लोग नींद उड़ जाती है। तहसीलदार पुरोला चमन सिंह का कहना है कि राजस्व विभाग व सिंचाई विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्र का शीघ्र निरीक्षण करेगी। भवन स्वामियों से दुकानें खाली करवाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होने कहा कि निरीक्षण के बाद पता स्पष्ट हो पाएगा कि कितनी दुकानें और भवन असुरक्षित हैं, जिसके बाद सुरक्षात्मक कार्य शुरू करवाए जाएंगे।