उत्तरकाशी।
मोरी पुलिस ने 550 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त दबोचा है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ Ndps एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के दिशा निर्देश पर पुलिस नशा एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के जिले भर में छापेमारी अभियान चला रही है। साथ ही नशा करोबार से जुड़े तस्करों को कड़ा संदेश दे रही है। इसी क्रम में मोरी पुलिस ने थानाध्यक्ष दीनदयाल रावत के नेतृत्व में बीते गुरुवार रात्रि को पोखरी तिराहा स्थान नैटवाड़ के पास अबरार अहमद निवासी डालनवाला देहरादून को 550 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना मोरी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया। छापेमारी टीम में कॉन्स्टेबल श्याम बाबू व हंसराज मौजूद रहे।