उत्तरकाशी।
राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण (NH) ने चौबीस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राना चट्टी के पास यमुनोत्री हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। हाईवे खुलने के बाद यमुनोत्री धाम के यात्रा पड़ाव पर जगह जगह फंसे तीर्थयात्रियों बड़ी राहत की सांस ली है। हालांकि एनएच ने अभी हाईवे को वैकल्पिक तौर पर वाहनों की आवाजाही के लिए खोला है। कल शुक्रवार सुबह से एनएच हाईवे के इस हिस्से में पक्के सुरक्षात्मक कार्य शुरू करेगी।
बीते बुधवार को बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पर लगी सुरक्षा दीवार का पंद्रह मीटर हिस्से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस कारण हाईवे पर छोटे- बड़े वाहनों की आवाजाही पर विराम लग था। विभिन्न पड़ावों पर देश-विदेश के विभिन्न प्रांतों के करीब चार हजार से अधिक तीर्थयात्री राजमार्ग खुलने का इंतजार कर थे। एनएच ने करीब चौबीस घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को वैकल्पिक तौर पर छोटे- बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। एनएच की दौ जेसीबी मशीन एवं 12 मजदूरों के साथ एनएच के अधिशासी अभियंता राजेश पंत, एक जेई व एक ऐई राजमार्ग को खुलवाने के लिए राना चट्टी में तैनात रहे। यमुनोत्री राजमार्ग बंद होने के दौरान जिला एवं पुलिस प्रशासन ने देश के विभिन्न प्रांतों से आये तीर्थयात्रियों को सुरक्षित ठिकानों पर रोक दिया था। एनएच के अधिशासी अभियंता ने राजेश पंत बताया कि हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। हाईवे से छोटे-बड़े वाहनों की सुरक्षित और सुगम आवाजाही शुरू हो गई है।