उत्तरकाशी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने चिन्यालीसौड़ नगर पालिका में सभासद के रिक्त पद पर उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। पालिका के वार्ड-6 नागणी धनपुर में वर्तमान समय में सभासद का पद रिक्त चल रहा है।
इसके लिए 12 जून को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक रुहेला बताया कि उप चुनाव के प्रक्रिया 26 मई से प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि 26 मई से नामाकंन प्रक्रिया और 28 मई को नाम वापसी तथा 29 मई को प्रतिक चिन्ह आवांटित किया जाएंगे। डीएम रुहेला ने बताया कि 12 जून को सभासद पद के लिए मतदान के बाद मतगणना की जाएगी।