उत्तरकाशी पोस्ट,डुंडा।
डुंडा चौकी पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक से स्मैक भी बरामद की गई है। एसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार धनराशि का पुरस्कार देने की घोषणा की है। पिछले दो माह में उत्तरकाशी जनपद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 गिरफ्तारियां की हैं।

सोमवार रात्रि को नियमित चैकिंग के दौरान डुंडा चौकी पुलिस ने साल्ड बैंड के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए एक युवक को रोका। युवक की तलाशी लेने पर 11.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम शोभित नेगी निवासी गमदीड़ गांव साल्ड बताया। शोभित ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक देहरादून से खरीदकर छोटी-छोटी मात्रा में उत्तरकाशी में युवाओं को बेचता था। जिससे उसे अच्छा मुनाफा होता है। शोभित के खिलाफ उत्तरकाशी व धरासू में भी एनडीपीएस के तहत पूर्व में मुकदमें दर्ज हैं। एसपी अर्पण यदुवंशी ने पुलिस टीम को पांच हजार धनराशि का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है। एसपी यदुवंशी ने बताया कि सितंबर व अक्तूबर माह में चरस व स्मैक तस्करी के आरोप में 6 गिरफ्तारियां की गई हैं। पांच लाख से अधिक धनराशि की चरस स्मैक बरामद की गई है। एसपी ने कहा कि अभियान जारी है।