उत्तरकाशी।
चौकी भटवाड़ी में पुलिस ने स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर नशे, ड्रग्स के दुष्परिणामों और साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
जनपद के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक पीके राय ने अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही नशा, ड्रग्स के दुष्परिणाम, साइबर अपराध, महिला अपराध, यातायात नियमों आदि के प्रति आमजनमानस में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए थे। इसी के मद्देनजर मंगलवार को कोतवाली मनेरी पुलिस ने राइका गंगोरी में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन, नशा एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारियां दी गईं। इसके अतिरिक्त साइबर क्राइम, महिला अपराध, एटीएम/बैंक फ्रॉड के संबंध में भी जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं को गौरा शक्ति एप एवं ट्रैफिक आई एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया।
नितिन चंद रमोला
संपादक