उत्तरकाशी।
स्मैक तस्करी के आरोप में पुरोला पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। तस्कर से 7.85 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई है।

थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार रात नियमित चैकिंग के दौरान पेट्रोल पंप के समीप नौगांव रोड पर बाइक में संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को रोका गया। युवक की तलाशी लेने पर 7.85 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी बाजार में कीमत 78500 बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान अंकित नौटियाल निवासी सोनाली के रूप में हुई। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।