उत्तरकाशी।
धनारी क्षेत्र के आराध्य कचड़ू देवता का धार्मिक अनुष्ठान पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। तीन दिनों तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान अस्तल व रनाड़ी के ग्रामीणों ने कचड़ू देवता की नवनिर्मित डोली की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भव्य पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्घि के लिए कामना की।

बृहस्पतिवार को अनुष्ठान के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत, विक्रम पंवार, देशराज बिष्ट, सुंदर चंद, यूकेडी के वरिष्ठ नेता विष्णुपाल सिंह रावत, सोवेंद्र चंद रमोला,धर्म सिंह रजवार, सोबन चंद, खेम चंद, अमीर चंद, बिशन चंद,रमेश चंद, सुरेश चंद, प्रेम चंद, प्रवीन चंद, देव चंद सरोप चंद,राजदीप परमार,आशीष रमोला, मदन सिंह राणा,महावीर रजवार, संजू उप्पल आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
