उत्तरकाशी।
चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के संयोजक सुरेश सेमवाल ने तीर्थ पुरोहितों के साथ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार से मुलाकात की। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा बनाए देवस्थानम एक्ट को समाप्त करने की जोर शोर से मांग उठाई।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने तीर्थ पुरोहितों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि वे तीर्थ पुरोहितों के साथ खड़े हैं। चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रवक्ता डा.बृजेश सती ने कहा कि देवस्थानम एक्ट के वजूद में आने के बाद से चारों धामों में परंपराएं टूटने के साथ ही यात्रा प्रबंधन एवं संचालन में भी समस्याएं आई हैं। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे मंदिरों के सरकारीकरण के विरोध में हैं। बीते जुलाई माह में विश्व हिंदू परिषद की कार्यकारी परिषद की बैठक में भी इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया। प्रतिनिधिमंडल में सुरेश सेमवाल, डा.बृजेश सती, गंगोत्री मंदिर समिति के सह सचिव राजेश सेमवाल, विनोद प्रसाद रतूड़ी आदि शामिल रहे।
नितिन चंद रमोला
संपादक