उत्तरकाशी।
जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने अधिशासी अभियंता अवस्थापना खंड के खिलाफ निलंबन की संस्तुति शासन को भेजी है। बुधवार को जनपद के प्रभारी मंत्री ने जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, वाह्य सहायतित योजनाओं के कार्यो की प्रगति समीक्षा की। अवस्थापना खंड के अधिशासी अभियंता गुणानन्द शर्मा बैठक में उपस्थित नहीं हुए थे। पीएमजीएसवाई के ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए। जिला सभागार में जिला योजना की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता अवस्थापना खंड बैठक में उपस्थित नही होने तथा जनहित में कार्यशैली ठीक नही होने के कारण प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को अधिशासी अभियंता के खिलाफ निलंबन की संस्तुति शासन को भेजने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए जल निगम व जल संस्थान को पेयजल योजनाओं के अधूरे कार्यो को तेजी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग को सभी पेंशन लाभार्थियों के खाते में भेजने एवं एससीपी योजना के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उद्यान विभाग की भी समीक्षा की गई जिसमें बागवानों को दवाई, खाद समय से वितरण करने के निर्देश दिए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी के उच्चीकरण की कार्यवाही करने के साथ ही जिला चिकित्सालय में डायलिसिस व कार्डियक यूनिट को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सकें। पीएमजीएसवाई सड़क मार्ग जखोल-लिवाड़ी व संगम चट्टी-अगोड़ा सड़क मार्ग के ब्लेक लिस्टेड ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास के कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।