उत्तरकाशी।।
रामलीला मैदान में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकबाल काफी रोमांचक रहा। फाइनल मुकाबले में व्यापार मंडल की टीम ने बाड़ाहाट फुटबाल क्लब को 1-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता विजयपाल सजवाण ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर शुभकामनाएं दी।

नगर पालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी द्वारा आयोजित श्री काशी विश्वनाथ फुटबाल रनिंग ट्रॉफी का शुक्रवार को फाइनल मुकाबला उत्तरकाशी व्यापार मंडल व बाड़ाहाट फुटबाल क्लब के बीच खेला गया। पहले हाफ तक दोनों टीमों के बीच गोल दागने के लिए 45 मिनट तक चले संघर्ष के बीच कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं दाग सका। दूसरे हाफ के शुरूआती 15 मिनट बाद व्यापार मंडल की टीम से शिभम राणा ने अपनी टीम के लिए पहला गोल दागकर बढ़त बनाई। बाड़ाहाट फुटबाल क्लब की टीम ने गोल दागने के भरसक प्रयास किये, लेकिन कोई भी खिलाड़ी सफल नहीं रहा। बाड़ाहाट फुटबाल की टीम की ओर से पुलिस के जवान शैलेंद्र नेगी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। दर्शकों ने शैलेंद्र नेगी के खेल को खूब सराहा।
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ट्रॉफी भेंटकर खिलाड़ियों से हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए कहा। नगर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने विजेता टीम को 31 हजार व उपविजेता टीम को 21 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की।
विजेता व उप विजेता टीम के लिए गणपति कंस्ट्रक्शन के मालिक ठाकुर महेंद्र पाल परमार ने अपनी तरफ से 52 हजार रुपये धनराशि आयोजन समिति को भेंट की। इस मौके पर रेफरी मिलन क्षेत्री, सुनील कुमार, क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला, सभासद महावीर चौहान, देवेंद्र चौहान, ऊषा चौहान, दिनेश गौड, गोविंद गुसाईं आदि बड़ी संख्या में फुटबाल प्रेमी मौजूद रहे।
—