–ऐजेन्सियो को सांकरी में सुविधाओं युक्त कलस्टर सेंटर बनाने का दिया भरोसा
उत्तरकाशी।
उत्तराखण्ड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने केदार कांठा ट्रेक का भ्रमण किया। उन्होंने ट्रेकिंग ऐजेन्सियो को पर्यटन क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने का आश्वासन दिया है। उन्होने कहा कि ट्रेक मार्ग में 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत कार्य किए जा रहे है। उन्होने सांकरी में ट्रेकिंग कलस्टर योजना के तहत सभी सुविधाओं से युक्त कलस्टर सेंटर खोलने का आश्वासन भी दिया है।

पहली बार पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर केदार कांठा पहुंच कर गदगद हो गए। उन्होने कहा कि केदार कांठा ट्रेक के बारे में केवल सुना ही था, लेकिन आज देख भी लिया है। उन्होंने कहा कि केदार कांठा में वास्तव में प्रकृति ने खूब नेमत बिखेरी है, यहां प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है। उन्होने कहा कि इस ट्रेक को विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। प्रदेश में 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत कार्य भी किया जा रहा है। ट्रेकिंग कलस्टर योजना के तहत सांकरी में आधुनिक सुविधाओ से लैस कलस्टर सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। कलस्टर सेंटर में पर्यटकों को वाई-फाई की सुविधा निशुल्क मुहैया कराई जाएगी। पर्यटन सचिव जावलकर ने क्लस्टर सेंटर के निर्माण के लिए राजस्व उप निरीक्षक को शीघ्र भूमि मुहैया कराने के निर्देश दिए। पर्यटन सचिव ने केदार कांठा ट्रेक पर कार्य करने वाली ट्रेकिंग ऐजेन्सियो के संचालको की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि जैव विविधता के साथ क्षेत्र की आर्थिकी भी बची रहे, इस पर भी ध्यान देना होगा। ट्रेकिंग एजेंसी से जुड़े चैन सिंह रावत पर्यटन सचिव का जोरदार स्वागत कर ट्रेक की विभिन्न समस्याएं बताई।
