उत्तरकाशी।
समुद्र सतह से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में पर्यटको व स्थानीय ग्रामीणों ने दूध मक्खन की होली खेलकर बटर फैस्टिवल (अढूडी उत्सव) धूमधाम से मनाया। बटर फैस्टिवल का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। उन्होंने ने कहा कि यह अढूडी उत्सव हमारे पारंपारिक सांस्कृतिक को दर्शाता है।
इस प्रकार के आयोजनों से निश्चित ही पहाड़ के रिति रिवाजों को एक विशेष पहचान मिलती है।बटर फैस्टिवल में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पहुंचाना था, बुग्याल क्षेत्र में मौसम के खराब होने हेलीकप्टर की लेडिंग नहीं होने कारण उन्हें अपना कार्यक्रम स्थगित किया। हालांकि सोशाल मीडिया के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों बटर फैस्टिवल की शुभकामनाएं दी। साथ ही जल्द दायरा बुग्याल आने का भरोसा दिया। बटर फैस्टिवल के दौरान पर्यटकों व स्थानीय ग्रामीणों दूध- मक्खन की होली खेलकर बुग्याल की सुन्दरता का आनंद लिया।
दयारा बुग्याल पर्यटन सामिति के अध्यक्ष मनोज राणा ने बटर फेस्टिवल में तीन प्रमुख मांग गंगोत्री विधायक के समक्ष रखी। उन्होंने दयारा बुग्याल मेले को राजकीय मेला घोषित करने एवं रैथल,नटीण,बार्सू, दयारा बुग्याल ट्रेक मार्गों का सुधारीकरण का कार्य करने की मांग उठाई। साथ ही रैथल गांव से गोई बेस केम्प तक रोपवे का निर्माण की मांग रखी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान,सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम रावत, जिला महामंत्री भाजपा हरीश डंगवाल,एसपी अपर्ण यदुवंशी,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,सीएमओ डॉ केएस चौहान,एसडीएम चतर सिंह चौहान, डीएसओ संतोष भट्ट,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित सामिति के पदाधिकारी एवं स्थानीय जनता व पर्यटक उपस्थित रहे।