उत्तरकाशी।
यमुनोत्री राजमार्ग पर डामटा के रिखाऊं खड्ड के पास यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई, वाहन में चालक समेत 30 से 35 लोग सवार बताये जा रहे हैं, अभीतक वाहन हादसे में 26 लोगो की मौत बताई जा रही, जबकि तीन लोगो ने डामटा पीएचसी में दम तोड़ है , जबकि अभी कुछ लोगो की हालात नाजुक बताई जा रही है,
एसओ अशोक कुमार ने बताया कि वे स्वयं घटना स्थल पर हैं। 23 मृतकों को रेस्क्यु कर निकाला गया है,ढूंडा सात घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा पहुंचाया गया था। जिसमें से तीन की उपचार के दौरान मौत हो गई। चार कुछ यात्री बताने की स्थिति में नहीं है।