उत्तरकाशी।
परिवहन विभाग ने फर्स्ट रिस्पांडर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
शनिवार को मनेरा में आयोजित कार्यक्रम में डा.सुदेश पंवार ने सड़क दुर्घटना के दौरान प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। एसडीआरएफ के जिला प्रभारी निरीक्षक जगदंबा बिजल्वाण ने सड़क दुर्घटना के दौरान पीड़ित को प्राथमिक उपचार देने का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ ने सड़क दुर्घटना में पुलिस से कैसे मदद लें, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिले के प्रभारी एआरटीओ सीपी मिश्रा ने सड़क दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति की मदद जरुर करने की अपील की। इस मौके पर दौलत राम पांडेय, रामचंद्र उनियाल, शूरवीर रांगड़, धनवीर सिंह, बलदेव, प्रवीन सिंह, रुपेश गढ़वाली आदि अनेक लोग मौजूद रहे।