उत्तरकाशी।
ब्रह्मखाल की न्याय पंचायत गेंवला में मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना के लिए चयन ट्रायल्स का समापन हो गया है। ट्रायल्स में विभिन्न विद्यालयों के 24 छात्र-छात्राओं का चयन ब्लॉक स्तर के लिए किया गया है।

जीआईसी ब्रह्मखाल में चयन ट्रायल्स के दूसरे दिन शनिवार को शटल रेस व बाउंड जंप के लिए छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। अंडर-9 आयुवर्ग में मोहित, कन्हैया राणा, दिव्यांशी, आरुषी तथा अंडर 10 में आदर्श, राम गोपाल, ईशा व आराध्या का चयन किया गया। जबकि अंडर-11 में दिव्यांशु रावत, आकाश, शिल्पी व स्वीटी का चयन किया गया। वहीं अंडर-12 आयु वर्ग में लक्की शाह, सुमित अवस्थी, आरती, दुर्गा व अंडर-13 में राहुल लामा, देवेश सिंह, नीतिका व दिव्यांशी का चयन किया गया। जबकि अंडर-14 में अनूप, सुरेंद्र, आंचल व अदिति राणा का ब्लॉक स्तर के लिए चयन किया गया। इस मौके पर प्रकाश भंडारी, सोबन राणा, राजाराम भट्ट, दीपक सेमवाल, राजेंद्र भंडारी, मोहन लाल शाह व विमला बिष्ट आदि शिक्षकों ने चयनकर्ता की भूमिका निभाई।
—