उत्तरकाशी पोस्ट, मोरी।
विकास खंड मोरी के जखोल फिताड़ी मोटरमार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे में वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस,एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई निकालकर उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
आज शुक्रवार को करीब साढे चार बजे जखोल फिताड़ी मोटरमार्ग पर जखोल से फिताड़ी जा रहा एक यूटिलिटी वाहन कांसला फिताड़ी के बीच सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खेतों जा गिरा। वाहन में चालक सहित चार लोग सवार थे। नायब तहसीलदार जिनेंद्र रावत ने बताया कि इस दुर्घटना में वाहन चालक सिदरी निवासी बिज्जू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं।