उत्तरकाशी।
चिन्यालीसौड़-गड़थ मोटर मार्ग एक यूटिलिटी वाहन करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरा गया। हादसे में एक व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचते समय दम तोड दिया।
जबकि चार घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया गया है। वाहन हादसे में राजेश पुत्र शूरवीर सिंह (29) की मौत हो गई। प्रवीण रावत पुत्र शूरवीर सिंह, उज्ज्वल सिंह पुत्र चैन सिंह निवासी ग्राम जोखणी, नीरज पुत्र शूरवीर सिंह तथा प्रमोद पुत्र प्रेमदास निवासी ग्राम सिरा को देहरादून रैफर किया गया।