उत्तरकाशी।
वरुणावत पर्वत पर बसे संग्राली और पाटा गांव के पास बनने वाले फायरिंग रेंज निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध करेंगे। बीते फरवरी माह में डीएम ने यहां आईटीबीपी की ओर से फायरिंग रेंज निर्माण की अधिसूचना जारी करने से पहले सार्वजनिक सूचना जारी की थी। जिसमें आपत्ति मांगी गई थी।
डीएम अभिषेक रूहेला की ओर से जारी सार्वजनिक सूचना में बताया गया था कि आईटीबीपी संग्राली व पाटा गांव के समीप फायरिंग रेंज का निर्माण करेगी। जिसमें युद्धाभ्यास के साथ तोप के गोले दागने का अभ्यास भी किया जाएगा। संग्राली गांव के प्रधान संदीप सेमवाल, पाटा गांव के प्रधान नरेश चौहान व बग्यालगांव के प्रधान प्रथम सिंह नेगी प्रस्तावित फायरिंग रेंज निर्माण का विरोध करते हुए डीएम कार्यालय में आपत्ति जताई है। इस संबंध में डीएम को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में आईटीबीपी की पहले से एक फायरिंग रेंज है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतें आती है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में खेतीबाड़ी, पशु चुगान के साथ ग्रामीणों के दैनिक कामकाज भी प्रभावित होते हैं। ऐसे में यहां एक और फायरिंग रेंज का निर्माण किया जाता है तो इससे ग्रामीणों की समस्या और बढ़ जाएगी। बताया कि फायरिंग रेंज निर्माण से क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ेगा। साथ ही भविष्य में वरुणावत टॉप को नेचर पार्क के रुप में विकसित करने की योजना भी प्रभावित होगी।
—