उत्तरकाशी।
धनारी क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व महिला मंगल दलों ने कच्ची शराब की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने के लिए डुंडा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जनप्रतिनिधियों का कहना कि क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिससे युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है।
शुक्रवार को पुजार गाँव, दड़माली, उदालका व भकड़ा आदि गांवों के जनप्रतिनिधियों व महिला मंगल दल की सदस्यों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य किशोर भूषण सेमवाल के नेतृत्व में डुंडा तहसील मुख्यालय पहुँचे। यहाँ उन्होंने एसडीएम मीनाक्षी पटवाल को ज्ञापन सौंपा। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्र में कच्ची शराब के तस्कर सक्रिया हो रहे हैं। बड़ी मात्रा में कच्ची शराब का कारोबार किया जा रहा है। कई बार सूचना देने के बावजूद भी प्रशासन व आबकारी विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है। कच्ची शराब के बढते कारोबार से क्षेत्र के युवाओं पर बुुरा प्रभाव पड़ रहा है। युवा शराब की लत के शिकार हो रहे हैं। साथ ही गांवो का शांत माहौल भी खराब हो रहा है। महिलाओं व जनप्रतिनिधियों ने कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन में स़ुनमाला, राजेश्वरी, उत्तरा देवी, कोमल, सुनीता, पुष्पा, लीलावती, मीना, पवित्रा, सुचिता आदि के हस्ताक्षर मौजूद थे।