केंद्र सरकार ने प्रसाद महा योजना के तहत 22 करोड़ो रूपये जारी
उत्तरकाशी।
प्रसाद महा योजना के तहत विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम का होगा कायाकल्प। केंद्र सरकार ने महा प्रसाद योजना के तहत यमुनोत्री धाम के सौदर्यीकरण के लिए 35 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। सरकार ने पहले चरण के कार्य के लिए 22 करोड रुपए की धनराशि निर्गत कर दी है।
सौदर्यीकरण कार्य पूरा होने के बाद यमुनोत्री धाम भव्य और दिव्य रूप में नजर आएगा। महा योजना के तहत यमुना मंदिर परिसर से लगे हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कर कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने ब्रीडकुल को कार्यदायी संस्था बनाया है। एसडीएम शालिनी नेगी ने बताया कि यमुनोत्री सौंदर्यकरण के लिए 35 करोड़ रुपये स्वीकृत हुये हैं। निर्माण कार्यो के लिए 22 करोड़ रुपये मिल चुके है। जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।