उत्तरकाशी।
युवा लोकगायक अंकित पंवार को गाना तेरी कानों की बाली, तेरी ओंठों की लाली सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। युवा इस गाने को खूब सराह रहे हैं। सोशल मीडिया में अपलोड करने के कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने गाने को सुना है।

जनपद के सीमांत ब्लाक भटवाड़ी के क्यार्क गांव निवासी अंकित पंवार संवेदना नाट्य समूह से जुड़ा हुआ है। अंकित गाने के अलावा रंगमंच का भी एक बेहतर कलाकर है। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अंकित उत्तरकाशी शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। अंकित ने बताया कि वह स्टेज पर कई गाने गा चुका है। स्थानीय स्तर पर कई गायन प्रतियोगिताओं में विजेता भी रहा है। पहली बार स्वयं गीत लिखकर गाया है। अंकित का गीत तेरी कानों की बाली, तेरी ओंठों की लाली युवाओं को खूब भा रहा है। इस गीत को शनिवार को सोशल मीडिया में अपलोड किया गया था। जिसे अब तक हजारों लोग सुन चुके हैं। युवा इस गीत पर जमकर रील भी बना रहे हैं। गाने में अभि चौधरी व रोहित मोडका ने संगीत दिया है।
अंकित पंवार के सुपरहिट गाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप सुमन रावत, विजेंद्र नौटियाल,वरिष्ठ रंगकर्मी जयप्रकाश राणा,वरिष्ठ पत्रकार पंकज गुप्ता,शैलेंद्र गोदियाल, राजीव खत्री, अशीष मिश्रा, नितिन रमोला,अजय कुमार, सूर्यप्रकश नौटियाल, जगमोहन चौहान खुशी जताई है।