उत्तरकाशी।
आराकोट बाजार क्षेत्र मेें सड़क किनारे युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिला। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी पीएम रिपोर्ट से मिल पाएगी। पीएम के लिए शव को नौगांव सीएचसी भेज दिया गया है।

बुधवार रात को नियमित गश्त के दौरान पुलिस को आराकोट बाजार में एक युवक सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला। पुलिस युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत ने बताया कि मृत युवक की पहचान विजयदास निवासी क्वाडी विकासखंड नौगांव के रूप में हुई है। कठैत ने बताया कि उक्त युवक की तबियत खराब थी और वह आराकोट बाजार में बेहोश हो गया था। एसओ कठैत ने बताया कि मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी पीएम रिपोर्ट से होगी।