उत्तरकाशी।
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित 10 दिवसीय सब्जी उत्पादन व नर्सरी प्रबंधन प्रशिक्षण का शनिवार को धनारी के फोल्ड गाँव में समापन हुआ। समारोह में प्रशिक्षण प्राप्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े 10 स्वयं सहायता समूहों की 65 महिला सदस्यों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया।
इस मौके पर फोल्ड ग्राम प्रधान ऐलम सिंह नेगी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के
बाद नए कौशल के साथ महिलाएं अपनी आजीविका में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। संस्थान के निदेशक हृदय कमल ने प्रशिक्षार्थियों का उत्साह बढ़ाया। प्रशिक्षण
समन्वयक जगत सिंह राणा व नैना राणा ने कहा कि सब्जी उत्पादन प्रशिक्षण के साथ उद्यमिता कौशल विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई। मूल्यांकनकर्ता आशीष चौहान ने प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
नितिन चंद रमोला
संपादक