उत्तरकाशी।
राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
स्वीप कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारी डॉ. महेंद्रपाल परमार ने छात्र-छात्राओं को फार्म 6, 7 व 8 के बारे में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के जरिये जानकारी दी। साथ ही वोटर लिस्ट में सभी वोटरों का पंजीकरण सुनिश्चित करने और दिव्यांग, युवा व महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करने के बारे में चर्चा की। उन्होंने वोटर पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन के बारे में बताया। इसके माध्यम से वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला ने सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छ एवं स्वतंत्र मतदान के लिए प्रेरित किया।
नितिन चंद रमोला
संपादक