उत्तरकाशी।
देवस्थानम बोर्ड वपास लेने पर यमुनोत्री मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने देहरादून पहुँचे और सीएम पुष्कर सिंह धामी का अभिनंदन किया।
इस दौरान तीर्थपुरोहितों ने मुख्यमंत्री को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम वापस लेने के फैसले का तीर्थ पुरोहितों ने स्वागत कर सरकार का आभार जताया। पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम उनियाल, चारधाम महापंचायत के संरक्षक पंडित अनुज व्यास एवं यमुनोत्री मंदिर समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप उनियाल ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम वापस लेने के निर्णय को लेकर पुरोहित समाज ने पीएम नरेंद्र मोदी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का भी आभार जताया।
नितिन चंद रमोला
संपादक