–महाविद्यालय प्रशासन ने छात्र हितों के लिए प्राप्त 59 लाख धनराशि शासन को लौटाई
-डीएम मयूर दीक्षित के माध्यम से उच्च शिक्षा सचिव को भेजा ज्ञापन।
उत्तरकाशी।
राजकीय महाविद्यालय के छात्र नेताओ ने गुरुवार को प्राचार्य डॉ.सावित गैरोला के तबादले की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। छत्राओं नेताओ ने महाविद्यालय में सभी कक्षाओं में पठन-पाठन कार्य ठप्प करवाया,गुस्साये छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में उग्र प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्र संगठनों के आह्वान पर छात्र-छात्राएं जुलूस प्रदर्शन कर डीएम कार्यालय पहुँचे। यहां उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्य के तबादले की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया।
छात्र संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम मयूर दीक्षित के माध्यम से उच्च शिक्षा सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया।
छात्र छात्राओं ने उच्च शिक्षा सचिव को भेजे ज्ञापन में बताया कि कुछ समय से महाविद्यालय प्रशासन की निष्क्रियता के कारण छात्र हित प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विकास और छात्र हितों के लिए प्राप्त धनराशि ,खर्च न कर वापस भेजी गई है। छात्र संगठन जुड़े अमेरिकन पुरी, पृथ्वीपाल मटूड़ा, सोनू नेगी व सूरज रावत ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन की निष्क्रियता के कारण 59 लाख की धनराशि उच्च शिक्षा निदेशालय ने वापस मांगी है। उन्होंने कहा वापस किया गया पैसा महाविद्यालय के विकास व छात्र हितों पर खर्च होना था। उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्य का तबादला नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
इस संबंध में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सविता गैरोला कहा कि जो भी धनराशि वापस की गई है, वह शासन के निर्देशों के पालन करते हुये की गई है।