उत्तरकाशी।
उत्तराखंड राज्य निर्माण चिह्नित आंदोलनकारी मंच दशगी
की पहली बैठक ब्रह्मखाल में आयोजित हुई। बैठक में राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ोत्तरी को लेकर किए गए प्रयासों की प्रशंसा की गई।
डुंडा के ब्रह्मखाल में उत्तराखंड राज्य निर्माण चिह्नित आंदोलनकारी मंच की बैठक शंकरचंद रमोला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ोत्तरी व मृतक आंदोलनकारी आश्रितों की पेंशन स्वीकृत कराने के लिए मंच के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मणभंडारी व प्रदेश महासचिव वीर सिंह भंडारी के प्रयासों की प्रशंसा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि ब्रह्मखाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए एक समिति का गठन भी किया गया। बैठक में चंदन बिष्ट, बलबीर राणा, बृजमोहन रावत, प्रताप रावत, उत्तम पंवार व भूपेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।