उत्तरकाशी।
डुंडा ब्लाक के हुलियाण गांव के प्रसिद्ध ऐतवारु बूढ़ा देवता की गाथा लोगों को हारुल गीत के माध्यम से सुनने को मिलेगी। आज सोमवार को नगर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने लोकगायक अरविंद चौहान व गायिका खुशबू की सुरों से सजे इस गीत का पोस्टर रिलीज किया।
जोशियाड़ा स्थित माक्खन चोर म्यूजिक स्टूडियो में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने स्थानीय देवता ऐतवारु बूढ़ा पर हारुल गीत तैयार करने वाली पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त म्यूजिक स्टूडियो के शुरु होने स्थानीय प्रतिभाओं को भी एक बड़ा मंच मिलेगा। गीत के निर्माता जसवीर असवाल ने बताया कि हुल्डियाण गांव में एक व्यक्ति की चिता जलने से पहले ही चिता जलाने आए लोगों पर पत्थर पड़ने लग गए । तब एक देवी ने बताया कि जिसे तुम जलाकर आए हो वह देवता बन गया है। ऐतवारु बूढ़ा देवता ने स्वयं की तेरहवीं से पहले उन्हें नचाने की मांग रखी थी।जिस कारण क्षेत्र के लोगों आज भी देवता पर विश्वास करते हैं। वह हर दुख व तकलीफ में भक्त के साथ रहते हैं। एसआई राजेंद्र उनियाल ने कहा कि सीमांत जनपद में युवा नशे की चपेट में आकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे युवाओं का परिचय संगीत, खेल व कला जैसे क्षेत्रों से करवाकर उनका भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता ऋतु राणा, जय सिंह ,असवाल, बुद्धि राणा, अरविंद पंवार, आशीष नेगी, नीरज रावत, सचिन बिष्ट,शिव मिश्रा आदि रहे।
—