उत्तरकाशी पोस्ट, पुरोला।
धर्मांतरण मामले को लेकर पुरोला क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है। गुस्साएं व्यापारियों सहित विभिन्न हिंदू संगठन व ग्रामीण ने आज सोमवार को ढोल, नगाड़ों के साथ पुरोला बाजार में जुलूश प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुरोला चौकी के सामने आधे घंटे रोड जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

पुरोला नगर से लगे देवढुंग ग्राम पंचायत के छिबाला गांव में गत शुक्रवार को एक मिशनरी द्वारा आयोजित एक सामूहिक धर्मांतरण मामले में सोमवार को व्यापार मंडल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों ने पुरोला नगर में उग्र प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जुलूस तहसील परिसर पहुंचा। स भा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद् के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने कहा कि पुरोला क्षेत्र में ईसाई मिशनरी के लोगों द्वारा बीते कई वर्षो से गरीब लोगों को लालच देकर जबरन धर्मांतरण करवाया जा रहा है। इसी क्रम में जब 23 दिसंबर को आयोजित एक सामूहिक धर्मांतरण कार्यक्रम का विरोध किया गया तो वहां विरोध करने वाले ग्रामीणों के साथ आयोजकों ने मारपीट की। जिसमें कई ग्रामीण चोटिल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आयोजकों को गिरफ्तार करने के बाद छोड दिया गया और ग्रामीणों सहित कुछ मीडिया कर्मियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान ने कहा कि धर्मांतरण का पुरजोर विरोध किया जाएगा।उन्होंने ग्रामीणों व मीडिया कर्मियों पर किए गए फर्जी मुकदमे वापस न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में राजपाल पंवार,फकीर चंद, बलदेव असवाल, लोकेश उनियाल, अमीचंद शाह, उपेंद्र असवाल, मीना सेमवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रकांता रावत आदि अनेक लोग मौजूद रहे।