-महर्षि विद्या मंदिर में नववर्ष 2023 आगमन पर कार्यक्रम
उत्तरकाशी। महर्षि विद्या मंदिर में नववर्ष 2023 आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के नर्सरी वर्ग में कौस्तुभी मटूड़ा, एलकेजी में प्रियांशी पयाल और यूकेजी में मुदित कोठियाल पहले स्थान पर रहे।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक परंपरा और गुरुपूजन के साथ हुआ। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के कक्षा नर्सरी में इशिका दूसरे, सानिध्य तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा एलकेजी में शिवांगी रावत दूसरे, अंशुमान सेमवाल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं कक्षा यूकेजी में आराध्य दूसरे व मुस्कान तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रधानाचार्य विवेक रावत ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर आरती रमोला, मधु भंडारी, सीमा चौहान, सोनी कुकरेती, पिंकी पुरी आदि रहे।