उत्तरकाशी पोस्ट, पुरोला।
पुरोला में धर्मातंरण मामले को लेकर विश्व हिंदु परिषद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद करवाकर जुलूस पदर्शन किया। परिषद के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने पुरोला थाने में धर्मातंरण करने वाले लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने ईसाई धर्म से जुड़े सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

बीते शुक्रवार को पुरोला के देवढुंग में एक एनजीओ के नव निर्मित भवन में बाहर से आए धर्म विशेष के कुछ लोग नेपाली मूल लोगों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की भनक लगते ग्रामीणों भारी संख्या में एनजीओ कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोंगो पर सामूहिक धर्मांतरण करने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा काटा। आज शनिवार को भी यहां इस मामले में भाजपा सहित हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने नगर में जुलूस प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जुलूस प्रदर्शन में उपेंद्र असवाल, सुनील भंडारी, बृजमोहन चौहान, अमित नौडियाल, पवन नौटियाल, भगवान शर्मा, बलवीर राणा, सोनू कपूर, राजपाल पंवार, अरविंद खंडूड़ी, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, सतीश चौधरी,अंकित पंवार, दशरथ पंवार, लोकेश उनियाल, नवीन गैरोला, विजेंद्र पंवार, देवेन्द्र पंवार, रघुवीर पंवार आदि मौजूद रहे। इस मामले में शनिवार को व्यापारियों ने भी एक घंटे तक बाजार बंद रखा। वहीं सीओ सुरेंद्र भंडारी ने कहा कि धर्मांतरण के मामले में ईसाई मिशनरी समेत कुल सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हे। मामले में विवेचना जारी है।
—