उत्तरकाशी।
जनपद को आज 24 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मिल गए हैं। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना है। डीएम अभिषेक ने चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र जारी किए।

जनपद उत्तरकाशी में स्वास्थ्य विभाग के 82 वेलनेस सेंटर हैं। जिनमें से 37 सेंटर पूर्व से संचालित हो रहे हैं। बीते 21 दिसंबर को सामुदायिक हैल्थ ऑफिसर के लिए कांउसिलिंग आयोजित की गई थी। जिसमें 28 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सीएमओ डा. विनोद कुुकरेती ने बताया कि 4 अभ्यर्थियों के दस्तावेतज पूर्ण नहीं पाए गए थे। इसलिए उनका चयन नहीं हुआ है।