उत्तरकाशी।
सत्यापन सूची में नाम न होने से गुस्साए एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने गंगोत्री हाईवे पर जाम लगाया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीएम के माध्यम से एसएसबी के महानिदेशक को ज्ञापन भेजकर सभी गुरिल्लाओं के नाम सूची में जल्द शामिल न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। उधर,पुुरोला में भी प्रशिक्षित गुुरिल्लाओं ने जुलूस प्रदर्शन कर नौगांव मोरी हाईवे पर आधे घंटे तक जाम लगाया।
आज बुधवार को एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे प्रशिशित गुरिल्लाओं ने करीब पौन घंटे तक तक गंगोत्री हाईवे बस अड्डे के निकट जाम लगाया। संगठन के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने कहा कि गृह मंत्रालय मंत्रालय भारत सरकार की ओर से एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं का सत्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए उत्तरकाशी कार्यालय में जो सूची उपलब्ध करवाई गई है, उसमें लगभग 4700 गुरिल्लाओं में से मात्र 1123 की ही सूची उपलब्ध है। इस दौरान एसडीएम सीएस चौहान के माध्यम से एसएसबी महानिदेशक को भेजे ज्ञापन में 10 जनवरी तक पूर्ण सूची उपलब्ध कराने की मांग की गई।
ऐसा नहीं करने पर 11 जनवरी से धरासू बैंड में अनिश्चितकालीन चक्काजाम की चेतावनी दी। इस मौके पर महावीर रावत, भूपेंद्र रावत, सुंदर लाल शाह, चमनलाल शाह आदि मौजूद रहे। पुरोला पूर्व में घोषित तहत यमुनाघाटी के गुरिल्लाओं ने नगर में जुलूस प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस चौकी के सामने नौगांव मोरी हाईवे पर आधा घंटे तक चक्काजाम किया। इस दौरान एसडीएम जितेंद्र कुमार के माध्यम से महानिदेशक शस्त्र सीमा बल पूर्वी खंड नई दिल्ली को एक ज्ञापन भी भेजा है। इस मौके पर गुरिल्ला संगठन के अध्यक्ष एलम सिंह पंवार, गोविंद राम नौटियाल, केशव बिजल्वाण, जगदीश प्रसाद, विनोद नौडियाल, किशन सिंह, जगदेव, पुरन लाल, प्रताप सिंह, जगतम्बा, बसंती, शांति प्रसाद, प्रेम सिंह, रमेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।