उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया। महोत्सव में जनपद के छह विकासखंडों से 18 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिनके बीच लोकगीत, लोकनृत्य व एकांकी नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से विकास भवन लदाड़ी में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन डीएम अभिषेक रूहेला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए डीएम ने महोत्सव में प्रतिभाग करने वाली टीमों को शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत ने कहा कि महोत्सव के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिल रहा है। पहले दिन लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने हारुल, तांदी, पांवड व देवलांग आदि नृत्यों की शानादार प्रस्तुति दी। जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने कहा कि जनपद स्तरीय महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें 2 जनवरी को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव देहरादून में प्रतिभाग करेंगी। राज्य स्तर पर तीनों विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें 12 जनवरी को कर्नाटक राज्य के हुबली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इस मौके पर डीडीओ केके पंत, जिला युवा कल्याण समिति अध्यक्ष आजाद डिमरी, एमएल गुसाईं, अजय नौटियाल, राजेश जोशी, संजय पंवार, सोनिया सोनी, प्रवेश चंद्र पैन्यूली, प्रकाश भंडारी, मानवेंद्र राणा, संदीप राणा आदि मौजूद रहे।