उत्तरकाशी।
सीमांत जनपद की तीनों सीटो पर राजनीति में बड़ी उथल पुथल हुई है, जमीर बचाने के लिए किसी ने कांग्रेस तो किसी ने थमा..?
साल का पहला सोमवार जनपद उत्तरकाशी में कांग्रेस के लिए उथल-पुथल और चिंताजनक रहा, कहीं पार्टी में गुटबाजी उजागर हुई तो, कहीं पार्टी में नए चेहरे शामिल होने पर खुशी..? तो कुछ कार्यकर्ता मुखर भी हुये।
उत्तरकाशी जनपद की तीनों विधान सभा सीटों पर अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आज राजनीतिक दृष्टि से कांग्रेस के लिए खासा हलचल भरा रहा, गंगोत्री विधान सभा सीट पर जीत के लिए आश्वस्त कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आई। एक गुट ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेज गंगोत्री सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत को प्रत्याशी बनाए जाने की खुलकर मांग की गई, कांग्रेसियों को यह पत्र सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ, जिस पर सत्ताधारी भाजपा ने भी चुटकी ली, उधर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को कांग्रेस में शामिल किए जाने पर यमुनोत्री विधान सभा कार्यकर्ताओ ने नाराजगी जताई, वहीं, पुरोला विधान सभा सीट पर कांग्रेस ने भाजपा को झटका देते हुए पूर्व विधायक मालचंद को पार्टी में शामिल किया।