उत्तरकाशी।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में राज्य स्तरीय गणित सेमीनार शुरू हो गया है, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत सेमीनार का शुभारंभ महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने किया। सेमीनार का प्रमुख उदे्श्य माध्यमिक कक्षाओं में गणित विषय को सरल और रौचक बनाना है,
चार दिनों तक चलने वाले सेमीनार में राज्य स्तर के 13 जिलो से 53 गणित विशेषज्ञ शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं,कार्यक्रम में बौद्धिक गणित के पाठ्यक्रम और छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगिता की सरल नीति पर जोर दिया जाएगा। इस मौके पर अपर निदेशक आईडी शर्मा, सीईओ विनोद सेमल्टी, प्राचार्य जितेंद्र सक्सेना, उप शिक्षा अधिकारी अमित चौहान, जेपी काला, हर्षा रावत, कृपाल चौहान व हेमलता गौड आदि मौजूद रही।
नितिन चंद रमोला
संपादक