विधायक बोले केंद्र सरकार चीन सीमा पर बिछा रही सड़कों का जाल
उत्तरकाशी।
भारत-चीन सीमा से लगे नेलांग घाटी में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने बीआरओ द्वारा तैयार भैरोंघाटी से नेलांग रोड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार सीमाओं पर सड़कों का जाल बिछा रही है। जिससे आने वाले समय में सेना और आईटीबीपी को मदद मिलेगी।
मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन की 28 परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। इसी कार्यक्रम के तहत नेलांग घाटी पहुंचे गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने बीआरओ के अधिकारियों के साथ विधिवत पूजा पाठ कर भैरोंघाटी से नेलांग रोड का उद्घाटन किया। उन्होंनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं मजबूत हो रही हैं। सेना को आधुनिक हथियारों के साथ आधारभूत अवसंरचनाओं में भी इजाफा हुआ है। कहा कि आज सीमा की अग्रिम चौकियों तक सड़क पहुंच गई है। इस अवसर पर बीआरओ के अधिकारियों ने नवनिर्मित सड़क के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बीआरओ कमांडर राजेश राय, मेजर वीएस बीनू, उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क रंगनाथ पांडेय, भाजपा उपाध्यक्ष हरीश डंगवाल, देशराज बिष्ट, राजीव बहुगुणा आदि मौजूद रहे।