डीएम अभिषेक रुहेला ने राजस्व कर्मियों की ली समीक्षा बैठक, राजस्व वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश।
उत्तरकाशी।
डीएम अभिषेक रुहेला ने राजस्व कर्मियों की बैठक लेकर राजस्व वासूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में बड़े बकायदारों जिनके खिलाफ कुड़की व आरसी की कर्रवाई हुई है। उनसे वसूली कर बैंक खाते और अचल संपत्ति सीज करने के निर्देश दिए।
कलक्ट्रेट में डीएम अभिषेक रुहेला ने राजस्व कर्मियों की बैठक ली। बैठक में विविध देयकों में व्यापार कर, विद्युत, बैंक, मोटर देय एवं बड़े बकायदारों के साथ ही राजस्व वाद की गहनता से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने विद्युत व अन्य देयकों में कम प्रगति को लेकर एसडीएम बड़कोट को तेजी लाने को कहा। उन्होंने तहसील पुरोला और मोरी में कम मोटर देय में सुधार लाने के एसडीएम को जरुरी दिशा निर्देश दिए। डीएम ने तहसील स्तर पर लंबित राजस्व वादों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एसडीएम कोर्ठ में एक और तीन साल वाले दाखिले खारिज वाले लंबित केसों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसीलदार को विरास्तन दाखिले खारिज के लिए रोस्टर के आधार पर गांव गांव में कैंप लगाकर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने आबकारी, पूर्ति विभाग, खनन और सीएम हेल्पलाइन की भी समीक्षा की। इस मौके पर एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम सीएस चौहान, एसडीएम जितेंद्र कुमार, मुख्य कोषाधिकारी बालकराम, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट आदि मौजूद रहे।