उत्तरकाशी।
जिला प्रशासन ने आगामी चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। मंगलवार को डीएम मयूर दीक्षित ने चारधाम यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को यात्रा से पूर्व पैदल मार्ग को सुव्यवस्थित व सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएम दीक्षित ने जिला पंचायत को जानकी चट्टी से यमुनोत्री पैदल मार्ग पर घोड़ खच्चरों की लीद की सफाई के लिए हर पेच पर स्पेशल सफाई कर्मी नियुक्त करने की निर्देश दिए। साथ ही यात्रा पड़ाव पर बेजुबान पशुओं घोड़ा- खच्चरों के लिए सोलर वाटर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। घोड़ा खच्चरों के सही संचालन के लिए अनिवार्य रूप से पंजीकरण की व्यवस्था करने को कहा। जानकीचट्टी में स्थापित शैचालयों की यात्रा से पूर्व मरम्मत करने के आदेश दिए। डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि यात्रा पड़ावों पर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने सुलभ व नगर निकाय को यात्रा पड़ाव पर महिला-पुरुष के उपयोग के लिए बनाए गए सुलभ शौचालयों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

डीएम ने विद्युत विभाग को दोनों धाम परिसर एवं पैदल मार्गों पर स्ट्रीट लाइट आदि चालू हालात में रखने को कहा । डीएम ने जीवन रक्षक दवाई, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के सीएमओ को निर्देश दिए। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के धरासू- सिल्क्यारा व बड़कोट-जानकी चट्टी सड़क मार्ग के भूस्खलन जोन पर जेसीबी आदि पर्याप्त संसाधन मौजूद रखने के एनएच को निर्देश दिए।एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम सीएस चौहान, सीएमओ केएस चौहान,डीएफओ रंगनाथ पांडे आदि मौजूद रहे।