उत्तरकाशी।
ब्रह्मखाल के कुमराड़ा में एक युवक को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है, जिस कारण ब्रह्मखाल क्षेत्र कुमराड़ा समेत अन्य गाँव में दहशत का माहौल है, लोग दिन ढलते ही अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से अभी गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा और न कोई शूटर बुलाया गया है,जबकि आदमखोर गुलदार के आतंक से क्षेत्र के लोग डारे और सहमे हैं,स्थानीय लोगों में वन विभाग के प्रति भारी रोष है। उन्होंने विभाग से शीघ्र क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। गत शनिवार रात को ब्रह्मखाल से मजदूरी कर लौट रहे पैंथर गांव निवासी मगन लाल को गुलदार ने हमलाकर मार दिया था। जिसका शव ब्रह्मखाल मांड्यासारी मोटरमार्ग पर मिला।
स्थानीय लोगों का आरोप था कि उन्होंने क्षेत्र में आदमखो गुलदार को मारने ककी मांग की थी। लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया। क्षेत्र के बृजपाल सिंह ने कहा कि गुलदार के आतंक के कारण लोगों के दैनिक जीवन से जुड़े क्रिया कलाप भी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पशुओं के लिए चारापत्ती जुटाने के लिए भी महिलाएं जंगल में जाने से घबरा रही है। लेकिन विभाग हमलावर गुलदार को नहीं पकड़ रहा है।
वन विभाग ने दी 1.20 लाख की मदद
डुंडा ब्लाक प्रमुख शैलेंद्र सिंह कोहली ने गुलदार के हमले में मृतक मगनलाल के परिजनों की मदद के लिए वन विभाग की ओर से उपलब्ध 120000 रूपए की नगद राशि का चेक सौंपा। पीड़ित परिवार के घर में शौचालय न होने पर ब्लॉक प्रमुख ने पीड़ित परिवार को शौचालय, गोशाला, बिजली और पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।