– उत्तरकाशी से गंगोत्री हाईवे पर बरसात से पहले काम शुुुरु होने की संभावना
उत्तरकाशी।
सुप्रीम कोर्ट से भारत-चीन सीमा पर सड़कों की चौड़ाई बढाए जाने की अनुमित के बाद अब उत्तरकाशी से गंगोत्री तक का सफर आरामदायक हो जाएगा। बीआरओ यहां सुक्की टॉप के मोड़ों वाले क्षेत्र से झाला तक टनल निर्माण के विकल्प पर विचार कर रही है। बीआरओ का कहना है कि टनल बनने से उत्तरकाशी से गंगोत्री की दूरी भी करीब 10 किमी कम हो जाएगी। सफर तय करने में भी काफी समय बचेगा। बीआरओ आने वाले बरसात सीजन से पहले हाईवे चौड़ीकरण कार्य शुरु करने की तैयारी कर रहा है।
उत्तरकाशी से गंगोत्री तक इको सेंसिटिव जोन घोषित होने से करीब 100 किमी के दायरे में एनएच चौड़ीकरण का कार्य रुक गया था। जिससे यहां अक्सर जाम सहित कई अन्य समस्याओं से यात्रियों व वाहन चालकों को जूझना पड़ता था। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद चौड़ीकरण का रास्ता खुल गया है। बीआरओ ने उत्तरकाशी से गंगोत्री तक आरामदायक व सुरक्षित सफर के लिए कवायद शुरु कर दी है। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि इस 100 किमी के दायरे में करीब 12सौ करोड़ की लागत से चौड़ीकरण कार्य होना है। इसके अलावा अब यात्रियों को सुक्की टॉप वाले मोड़ों से भी निजात मिलेगी। बीआरओ सुक्की टॉप के मोड़ों वाले क्षेत्र से झाला तक टनल निर्माण के विकल्प पर विचार कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि सुक्की टॉप वाले क्षेत्र में सर्दियों में काफी बर्फ रहने से रास्ता अक्सर बंद रहता है। इस क्षेत्र में पाले की भी समस्या रहती है। जिससे वाहनों को धीरे-धीरे चलाना पड़ता है। इन सब समस्याओं से निजात पाने के लिए टनल के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। टनल करीब 3 किमी लंबी होगी। टनल निर्माण से उत्तरकाशी और गंगोत्री के बीच करीब 10 किमी दूरी भी कम हो जाएगी। हालांकि बीआरओ अधिकारियों ने यह भी बताया कि सुक्की टॉप वाले क्षेत्र में सड़क मार्ग रहेगा और इसका समय-सयम पर रखरखाव भी किया जाएगा। जिससे यह क्षेत्र सड़क मार्ग से जुड़ा रहे।
– सुक्की मोड़ वाले क्षेत्र से झाला तक टनल निर्माण पर विचार किया जा रहा है। करीब 3 किमी लंबी टनल निर्माण से उत्तरकाशी व गंगोत्री के बीच 10 किमी दूरी भी कम हो जाएगी। एनएच चौड़ीकरण कार्य बरसात से पहले शुुुरु किए जाने का प्रयास किया जाएगा। विनोद कुमार श्रीवास्तव, कमांडर बीआरओ।
10 मीटर होगा ब्लैक टॉप
अब उत्तरकाशी से गंगोत्री तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर 10 मीटर चौड़ा ब्लैक टाप होगा। इसके बाद किनारों पर पैदल चलने के लिए अलग व्यवस्था होगी। 10 मीटर चौड़े ब्लैक टाप होने से जाम आदि की समस्या से भी निजात मिलेगी। वहीं सफर भी काफी आरामदायक होगा।
आबादी वाले क्षेत्रों में होगा मामूली अधिग्रहण
बीआरओ कंमाडर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए उत्तरकाशी शहर क्षेत्र सहित अन्य आबादी वाले स्थानों पर भूमि का मामूली अधिग्रहण होगा। अधिकांश स्थानों पर जगह प्रयाप्त है। जिससे शहर के भीतर भूमि अधिग्रहण की अधिक आवश्यकता नहीं है।
ऋषिकेश उत्तरकाशी के बीच रुका कार्य हुआ शुुुरु
ऋषिकेश-उत्तरकाशी के बीच कई स्थानों पर हिल कटिंग का कार्य रुका हुआ था। जिसे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद शुरु कर दिया गया है। बीआरओ के कमांडर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चंबा से उत्तरकाशी के बीच तीन सेक्टरों के कई स्थानों पर करीब 8 किमी क्षेत्र में हिल कटिंग का कार्य रुक गया था। जिसे कोर्ट के फैसले के तत्काल बाद शुरु कर दिया गया है। जल्द ही कटिंग कार्य पूरा कर ब्लैक टॉप भी कर दिया जाएगा