उत्तरकाशी।
एनएचएम संविदा कर्मियों का धरना आंदोलन लगातार जारी है। शनिवार को एनएचएम कर्मियों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया।
एनएचएम संविदा कर्मी हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान का लाभ देने व आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया समाप्त करते हुए तैनात कर्मियों को राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्ति देने की मांग को लेकर आंदोलित हैं। चरणबद्ध आंदोलन के तहत मुख्य चिकित्सा का अधिकारी कार्यालय के बाहर एनएचएम कर्मियों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन में आहुति डाली , ताकि सरकार उनकी दो सूत्रीय मांग पर जल्द सकारात्मक निर्णय ले। कर्मचारी संगठन के मीडिया प्रभारी अनिल बिष्ट बताया कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अधिक यदि उनकी 2 सूत्री मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेती तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर अरविंद,कमल भण्डारी,रघुवीर कण्डारी,अजय बिष्ट,जोत सिंह, बिष्ट व अरुण तिवारी आदि मौजूद रहे।
नितिन चंद रमोला
संपादक