उत्तरकाशी।
नये एसपी प्रदीप राय ने कहा कि नशा व अपराध मुक्त उत्तरकाशी उनकी पहली प्राथमिकता है। ड्रग्स,महिला अपराध,साइबर क्राइम पर नियंत्रण पर कार्य किया जाएगा। एसपी प्रदीप राय ने थाना व चौकियों में स्थानांतरण के सवाल कहा कि टीम परिवर्तन से बेहतर, टीम को प्रेरित व प्रोत्साहित करना जरूरी है।
एसपी मणिकांत मिश्रा के स्थानांतरण के बाद आज नये एसपी प्रदीप राय ने एसपी का कार्यभार संभाला है। उन्होंने कार्यालय कक्ष में मीडिया से वार्ता की। एसपी राय ने कहा कि वे पूर्व में भी उत्तरकाशी में कार्य कर चुके हैं, यहां की भौगोलिक परिस्थिति व माहौल से वाकिफ हैं। उत्तरकाशी आपदा की दृष्टि से संवेदनशील हैं, आपदा के लिए पुलिस हर समय तैयार रहेगी। समय-समय पर एसडीआरएफ के साथ मॉक ड्रिल भी करेगी, उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा। इसके साथ ही टीम गठित कर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने स्थानीय जनता से अपराध व नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग की अपील की।
