चुनाव के दौरान सीमा पर थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी को क्षेत्र में सघन चेकिंग के निर्देश
उत्तरकाशी।
आराकोट में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सफल बनाने के लिए उत्तरकाशी व हिमाचल के अधिकारियों के बीच बैठक आयोजित की गई, जिसमें चुनाव तैयारियों पर चर्चा की गई। इस मौके एसडीएम रोहडू (हिमाचल प्रदेश) सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि रोहडू व मोरी तहसील के आराकोट क्षेत्र की सीमा के समीपवर्ती पुलिस चौकी कुड्डू है। संबंधित थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी को क्षेत्र में सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम पुरोला सोहन सिंह सैनी ने कहा कि क्षेत्र में नायब तहसीलदार के नेतृत्व में समय- समय पर चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरीक्षक पुरोला/बड़कोट व आबकारी अधिकारी रोहडू को निर्देश दिए गए कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दौरान पुरोला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत समस्त क्षेत्रों में छापेमारी करना सुनिश्चित करेंगे। हिमाचल प्रदेश से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में राजस्व एवं पुलिस विभाग से सहयोग लेते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाएंगे। उप जिलाधिकारी रोहडू ने भी अपने अधीनस्थ आबकारी टीम के साथ अपने क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी करने पर सहमति दी।
