उत्तरकाशी।
पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग के लिए 19 फरवरी को रामलीला मैदान में करीब 5 हजार से अधिक कर्मचारी जुटेंगे। इस दौरान यहां जनसभा आयोजित किए जाने के साथ शहर के मुख्य मार्गो पर रैली भी निकाली जाएगी। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि समय रहते यदि सरकार ने पुरानी पेंशन लागू नहीं की तो आगामी लोक सभा चुनाव में इसके परिणाम देखने को मिलेंगे।
शुक्रवार को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से वार्ता की। समिति के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश बिजल्वाण ने कहा कि नई पेंशन योजना के तहत कर्मचारियों का पैंसा शेयर बाजार की अनिश्चिताओं के भंवर में फंसाया जा रहा है। जिससे सरकारी कर्मचारियों को अपना बुढापा असुरक्षित लग रहा है। बिजलवाण ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन को एक जनांदोलन का रुप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 19 फरवरी को रामलीला मैदान में एक शंखनाद रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद भर से करीब 5 हजार से अधिक कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। रैली में आंदोलन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनजी पटेल, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली सहित प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य व कर्मचारी, शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। पत्रकार वार्ता में भूपेंद्र सिंह बिष्ट, अजय रावत, गंगेश्वर परमार, शंभु प्रसाद भट्ट, रामगोपाल पंवार, दीपक बहुगुणा, जितेंद्र कुडियाल, अमित सोनी, संदीप पंवार, संदीप भट्ट, वीरेंद्र सिंह राणा आदि शामिल थे।